scorecardresearch
 

कोरोना से जंग: हिन्दुस्तान का मेगा अभियान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण

यूपी में भी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. सीएम योगी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 102 लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. लखनऊ में केजीएमयू में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. 

Advertisement
X
एमपी के जबलपुर में टीकाकरण अभियान चल रहा है (फोटो-पीटीआई)
एमपी के जबलपुर में टीकाकरण अभियान चल रहा है (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के 3006 केंद्रों पर टीकाकरण जारी
  • आज 3 लाख लोगों को लगेगा सुरक्षा का टीका
  • AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने भी ली वैक्सीन

सर्वे भवन्तु सुखिन: के आदर्श वाक्य के साथ भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. दिल्ली में मनीष कुमार नाम के सफाईकर्मी को देश का सबसे पहला टीका लगाया गया. इसके बाद यहां एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को कोरोना का टीका लगाया गया. 

वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल LNJP अस्पताल पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि आज से देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है. दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीनेशन साइट हैं.  वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत अच्छे से चल रहा है. सीएम ने कहा कि अबतक जिन्हें टीका लगा उनसे मेरी बात हुई है, किसी को कोई परेशानी नहीं है.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 8100 लोगों को टीका लगेगा. एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन सेफ हैं. अंत में कोरोना से छुटकारा मिलेगा. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में 1000 सेंटर तक बनाए जाएंगे. 

पंजाब में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. इस मौके पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने पीएम को कहा है कि सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन सेफ है और डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की रानी ने भी इस वैक्सीन को लगवाया है जो 93 साल की हैं. उनके पति 99 साल के हैं. उन्होंने भी वैक्सीन ली है. इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है. 

Advertisement

यूपी में भी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. सीएम योगी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 102 लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. लखनऊ में केजीएमयू में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वैक्सीन तब लगवाएंगे, जब उनका नंबर आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है. सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय वैक्सीन सुरक्षित हैं और बेहद ही प्रभावी है. 

जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना टीकाकरण 40 केंद्रों पर चल रहा है. ये केंद्र जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में मौजूद हैं. यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों को पहले वैक्सीन दी गई है. 

 

गुजरात के अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल की मौजूदगी में सिविल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ. 

बिहार और झारखंड में भी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में IGMS में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. 

इसके अलावा आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement