scorecardresearch
 

Delhi metro guidelines: यात्री ध्यान दें- दिल्ली मेट्रो 100% सिटिंग क्षमता के साथ चलेगी, खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

DDMA ने कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो और सरकारी बसों को 50% सिटिंग क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद मेट्रो स्टेशन और बस स्टेंड पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. कुछ जगह झगड़े की भी घटनाएं सामने आई थीं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में बिना मास्क के नहीं कर सकेंगे यात्रा (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो में बिना मास्क के नहीं कर सकेंगे यात्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू
  • लेकिन मेट्रो की बढ़ाई गई कैपेसिटी

दिल्ली मेट्रो को लेकर DDMA ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. मेट्रो अब 100% सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी. हालांकि, इस दौरान खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं स्टेशन और मेट्रो पर बिना मास्क पहने किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. 

दरअसल, DDMA ने कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो और सरकारी बसों को 50% सिटिंग क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद मेट्रो स्टेशन और बस स्टेंड पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. कुछ जगह झगड़े की भी घटनाएं सामने आई थीं. ऐसे में अब DDMA ने अपना फैसला बदलकर एक बार फिर 100% सिटिंग क्षमता के साथ मेट्रो चलाने का फैसला किया है. 

 


दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही लोग बाहर निकल सकते हैं. कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. 

Advertisement

सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे. इस दौरान सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे. निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,481 केस सामने आए हैं. इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में एक्टिव केस 14,889 हो गए हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37% पहुंच गया है. 

 

Advertisement
Advertisement