Covid Curbs in India: देश में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) इसकी वजह है. मामले बढ़ने के बाद पाबंदियों का दौर भी लौट आया. देश में फिर से वही पुरानी स्थिति बनने लगी है.
महाराष्ट्र में बंद या खुली जगहों पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. शादी समारोहों में आने वाले मेहमानों की संख्या भी तय कर दी गई है. दिल्ली में शादियों में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में ये संख्या 250 लोगों की है. इसके साथ ही अंतिम संस्कार में भी अब सीमित लोग ही शामिल होंगे.
इसके अलावा पंजाब में 15 जनवरी से वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाजत होगी. मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू है. वहां किसी भी तरह की गैदरिंग पर रोक लगा दी गई.
देश के किस राज्य में क्या-क्या प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये आप इस मैप के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है और वहां क्या-क्या प्रतिबंध लगे हैं, वो आपके सामने आ जाएगा.
नए मामले 50 हजार के पार
देश में मंगलवार को 58 हजार 97 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को 37 हजार 379 मरीज मिले थे. यानी, 24 घंटे में ही डेली केस 55.5 फीसदी ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.18 फीसदी हो गया है. यानी, हर 1000 टेस्ट में 40 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं.
महाराष्ट्र में नए संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया. मंगलवार को यहां 18 हजार 466 नए मामले सामने आए. वहीं, पश्चिम बंगाल में 9 हजार 73 केस आए. दिल्ली में 5 हजार 481, केरल में 3 हजार 640 और तमिलनाडु में 2 हजार 731 नए मामले सामने आए. 68% मामले इन्हीं पांचों राज्यों से आए हैं.
भारत में ओमिक्रॉन के मामले 2100 के पार
भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में ओमिक्रॉन के 2 हजार 135 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 653 केस महाराष्ट्र में आए हैं. दिल्ली में 464 केस आ चुके हैं. इसके बाद केरल (185), राजस्थान (174) और गुजरात (154) है.