
फीफा वर्ल्ड कप (FIFA world cup 2022) में जीत के बाद अर्जेंटीना में लगातार जश्न का माहौल है. हजारों-लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. लेकिन जश्न के बीच अर्जेंटीना में कोरोना वायरस के केस भी तेजी से बढ़े हैं. यहां पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के 130 प्रतिशत केस बढ़े हैं. अर्जेंटीना में अब तक 9,829,236 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 1.30 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना डाटा पर नजर रखने वाली संस्था वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अर्जेंटीना में पिछले 7 दिन में 62,261 केस मिले हैं. जबकि 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश में अभी भी 101989 एक्टिव केस हैं.
फ्रांस को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस को मात दी. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में जाकर फैसला हुआ. अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद देश में जश्न का माहौल है. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स जो जश्न की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो हैरान कर देने वाली हैं. सड़कों पर भीड़ ऐसी उमड़ी है, मानो लोगों का सैलाब आ गया हो. फ्रांस के खिलाफ फाइनल में मिली जीत के बाद ब्यूनस आयर्स में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए. यहां ब्यूनस आयर्स में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर थे, जिनके हाथों में अर्जेंटीना का झंडा था. जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस में सड़कों पर इतनी बड़ी संख्या में लोग आ गए कि खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट तक करना पड़ा.

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
पिछले 7 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के 3,632,109 केस सामने आए हैं. अकेले जापान में 1055578 केस मिले हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 108577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 केस मिले हैं.
जापान में कोरोना से पिछले 7 दिन में 1670 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अमेरिका में भी 1607 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
पिछले 24 घंटे में कहां कितने केस?
पिछले 24 घंटे की बात करें तो अमेरिका में 22578 केस मिले हैं. वहीं जापान में 72297 केस, जर्मनी में 55016 केस, ब्राजील में 29579 केस, दक्षिण कोरिया में 26622 केस मिले हैं. फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 8213 केस सामने आए हैं. ताइवान में 10359 और रूस में 6341 केस मिले हैं.
वहीं, कोरोना से मौत की बात करें, तो अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 140, फ्रांस में 178, जर्मनी में 161, ब्राजील में 140, जापान में 180 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
चीन में कोरोना से मचा हाहाकार
चीन में कोरोना से हाहाकार मच गया. हालात आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं. चीन में तेजी से मामले और मौतें बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया के जरिये आ रही तस्वीरों में चीन में कोरोना का विस्फोट दिख रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. मरीजों का इलाज फर्श पर लेटाकर किया जा रहा है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी के साथ साथ दवा पर भी संकट गहराने लगा है. बुखार और सिरदर्द की कई जरूरी दवाएं चीन में आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. हर रोज सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है.