scorecardresearch
 

MP: कोरोना जागरुकता के लिए CM शिवराज 24 घंटे के लिए करेंगे 'स्वास्थ्य आग्रह'

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने और लोगों को जागरुक करने के लिए सीएम शिवराज 'स्वास्थ्य आग्रह' करने जा रहे हैं. इस दौरान लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए आग्रह किया जाएगा. 

Advertisement
X
CM शिवराज 24 घंटे के लिए गांधी प्रतिमा के सामने करेंगे 'स्वास्थ्य आग्रह' (Photo-twitter)
CM शिवराज 24 घंटे के लिए गांधी प्रतिमा के सामने करेंगे 'स्वास्थ्य आग्रह' (Photo-twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुले आसमान के नीचे होगा सीएम कार्यालय 
  • 'मैं कोरोना वालेंटियर' अभियान हुआ शुरू 
  • एमपी में कोविड टेस्ट के लिए तय किए रेट

मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो रहा है. कई प्रयासों के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'स्वास्थ्य आग्रह' करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज सिंह आज दोपहर 12:30 बजे मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने 24 घंटे के लिए बैठेंगे और प्रदेश के लोगों को जागरुक करेंगे. इस दौरान सीएम कार्यालय की सभी कार्रवाई खुले आसमान के नीचे होगी. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 'कल 12.30 दोपहर से लेकर परसों 12.30 दोपहर तक मैं मिंटो हॉल स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठूंगा और 'स्वास्थ्य आग्रह' करूंगा. सबसे अपील करूंगा, भाइयों, बहनों, मास्क लगाएं और कोरोना को हराएं. #COVID19 को परास्त करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.'

ये अभियान भी किया शुरू 
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि 'मैं कोरोना वालेंटियर' का अभियान भी हमने शुरू किया है, आगे आएं और रजिस्ट्रेशन कराएं. समाज मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए खड़ा हो, तभी ये संभव हो पाएगा. कल की कैबिनेट बैठक में भी #COVID19 पर चर्चा होगी.


भोपाल की सड़कों पर निकले सीएम शिवराज 
राज्य में  कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर निकले. उन्होंने लोगों से मास्क  पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार को मास्क लगाकर अभियान की शुरूआत की. इसके बाद खुले मिनी ट्रक के जरिए रोड शो की शुरुआत भोपाल के आनंद नगर इलाके से की. भोपाल में करीब 50 किमी तक अलग अलग इलाकों में रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री ने जनता को मास्क पहनने का संदेश दिया.
 

Advertisement

इन शहरों में हालत खरा​ब 
मध्यप्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के हालात ज्यादा खराब हैं. अब संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ़्यू भी बेअसर है. प्रदेश में 24 घंटे में 3398 नए केस सामने आए हैं. इंदौर में 788, भोपाल में 549, जबलपुर में 236 और ग्वालियर में 146 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22 हजार 654 पहुंच गई है. 


कोविड टेस्ट के लिए तय किए रेट 
एमपी में कोविड टेस्ट में मनमानी कर रहे निजी अस्पतालों और लैब को बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना की RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरों को दोबारा से निर्धारित किया है. टेस्टिंग की दरों में कमी करने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है. इसके तहत अब एमपी में RT-PCR टेस्ट का सेम्पल कलेक्शन लैब में किया जाता है तो जांच के लिए 700 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा. इसके पहले 1 हजार रुपए लिए जाते थे. यदि सैंपल क्लेक्शन घर से लिया गया है, तो 200 रुपये का अतरिक्त शुल्क देना होगा. 

रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरें हुईं तय 
वहीं कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरों को भी कम करते हुए 300 रुपए किया गया है. घर बुलाकर सैंपल देने पर 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज रहेगा. यह दरें सभी प्राइवेट अस्पताल और लैब के लिए मान्य रहेंगी. सरकारी अस्पताल में टेस्टिंग पहले की तरह निशुल्क रहेगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement