डेली मेल की रिपोर्ट के
मुताबिक, जॉनसन और उनकी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर, 2018 में अलग हुए थे और
इन दोनों के चार बच्चे हैं- 26 साल की लारा लेटिस, 24 साल का मिलो आर्थर,
22 साल की कैसिया पीचेस और 20 साल का थियोडोर अपोलो. कहा जाता है कि इन
सबके अलावा बोरिस जॉनसन का पांचवां बच्चा भी है जिसका नाम स्टेफनी
मैकिनट्रे है. स्टेफनी की मां बोरिस जॉनसन की सलाहकार थीं.