scorecardresearch
 

इस हफ्ते खुलेंगे 8 आईपीओ, जानिए कहां लगाएं पैसे, कितना है प्राइस बैंड?

मुख्यबोर्ड में सबसे पहले प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का IPO 27 से 29 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड ₹427-450 प्रति शेयर है शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को होगी. ये कंपनी सोलर सेल और सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग में माहिर मानी जाती है.

Advertisement
X
Best IPO this Week
Best IPO this Week

इस हफ्ते शेयर बाजार में 8 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आने वाले हैं जिसमें 3 मुख्यबोर्ड और 5 SME (स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) IPO शामिल हैं. मुख्यबोर्ड में सबसे पहले प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का IPO 27 से 29 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड ₹427-450 प्रति शेयर है शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को होगी. ये कंपनी सोलर सेल और सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग में माहिर मानी जाती है. इसके प्रोडक्ट्स में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल मॉड्यूल, EPC और O&M सॉल्यूशन्स शामिल हैं. 

इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 1995 में हुई थी. इसके लिए निवेशक 33 शेयर के 1 लॉट के लिए ₹14,850  की न्यूनतम रकम से बोली लगा सकते हैं जबकि अधिकतम निवेश 13 लॉट के लिए किया जा सकेगा जिसमें 429 शेयर मिलेंगे और ₹1,93,050  का निवेश करना होगा. 

ECOS इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड 
ECOS इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड भारत में कार रेंटल सेवाएं मुहैया कराती है. 1996 में स्थापित की गई ये कंपनी प्रमुख कॉर्पोरेट्स समेत कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों को ये अपनी सेवाएं देती है. इसका IPO 28 से 30 अगस्त तक ओपन रहेगा जिसका प्राइस बैंड ₹318-334 प्रति शेयर है. इसमें निवेशक 44 शेयर के 1 लॉट के लिए ₹14,696 से लेकर 13 लॉट के 572 शेयरों के लिए ₹1,91,048 का अधिकतम निवेश कर सकेंगे. इसकी शेयर बाजार में 4 सितंबर को लिस्टिंग होगी. 

Advertisement

इसके साथ मेनबोर्ड में तीसरा IPO बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का आएगा जो बंगाल और ओडिशा की प्रमुख फैशन रिटेलर है. 2003 में शुरू हुई ये कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के कपड़े और घरेलू सामान बेचती है. इसका  IPO 30 अगस्त से 3 सितंबर तक ओपन रहेगा और 6 सितंबर को इसकी  शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. 

इस हफ्ते आएंगे 5 SME IPO
इस हफ्ते IPO लाने वाली SME सेक्टर की कंपनी इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड LABSA 90% का उत्पादन करती है जिसका वाशिंग पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और लिक्विड डिटर्जेंट बनाने में इस्तेमाल होता है. 1998 में स्थापित हुई ये कंपनी इसके अलावा SSP और GSSP जैसे फर्टिलाइजर भी बनाती है. 

SME सेक्टर में IPO लाने वाली अगली कंपनी का नाम जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड का है, जो CRGO और CRNGO स्टील कोर की सप्लाई करती है और इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन, स्लॉटेड कॉइल्स और असेंबल्ड कोर्स का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. SME सेक्टर में IPO लाने वाली तीसरी कंपनी वीडील सिस्टम लिमिटेड है जिसे इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन सॉल्यूशन में महारत हासिल है. दिसंबर 2009 में शुरू हुई इस कंपनी में LV और MV पैनल, VFD पैनल, EMS, और PLC पैनल शामिल हैं.

IPO बाजार में निवेशकों के लिए नए मौके
इस हफ्ते IPO लाने वाली SME सेक्टर की चौथी कंपनी पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है जो 2004 में स्थापित हुई थी. ये कंपनी मीडियम और लार्ज साइज्ड कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसके पास 31 मार्च 2024 तक कुल 182 कर्मचारी थे. IPO लाने वाली SME सेक्टर की 5वीं कंपनी एरोन कम्पोजिट लिमिटेड है जो FRP के निर्माण और वितरण के साथ-साथ डिजाइन, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, टेस्टिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और आफ्टर-सेल सर्विस मुहैया करती है. 2011 में स्थापित इस कंपनी में 31 मार्च 2024 तक 433 कर्मचारी काम कर रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement