क्या आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं? क्या आप पीएफ खाताधारक (EPF Accountholder) हैं? अगर ऐसा है तो क्या आपने अपने पीएफ अकाउंट में ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) कर लिया है? अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो इस काम में आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह ये है कि EPF Account में E-Nomination करना काफी महत्वपूर्ण होता है.
EPFO ने बताए हैं ये तीन फायदे
कर्मचारियों का पेंशन फंड मैनेज करने वाले संगठन ईपीएफओ (EPFO) ने इस बारे में ट्वीट किया है. संगठन ने ट्वीट कर ई-नामांकन के तीन फायदे बताए हैं, जो इस प्रकार हैं...
1. सदस्य की मृत्यु होने पर क्लेम का ऑनलाइन सेटलमेंट
2. एलिजिबल नॉमिनी को पीएफ, पेंशन एवं बीमा (सात लाख रुपये तक) का ऑनलाइन पेमेंट
3. क्लेम का पेपरलेस एवं त्वरित सेटलमेंट
नॉमिनी बदलने की भी सुविधा
ईपीएफओ (EPFO) अपने अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनी बदलने की सुविधा दे रहा है. EPFO ने ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का अभियान शुरू किया है. संगठन ने यह प्रावधान किया है कि अगर कोई व्यक्ति EPFO पर E-Nomination नहीं करता है तो वह पीएफ बैलेंस तक चेक नहीं कर पाएगा. इसके अलावा उसे इंश्योरेंस कवर भी नहीं मिलेगा.
एक से अधिक नॉमिनी बनाना संभव
EPFO अपने अकाउंटहोल्डर्स को एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने की भी सुविधा देता है. इसके साथ ही खाताधारक यह भी तय कर सकता है कि किस नॉमिनी को लाभ का कितना हिस्सा मिलेगा. इस काम को करने के लिए किसी तरह की परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ऐसा किया जा सकता है.
घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन
1. सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें.
2. अब आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा.
3. मैनेज सेक्शन (Manage Section) में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
4. अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें.
5. एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन (Add New Button) पर क्लिक करें.
6. सेव फैमिली डिटेल्स (Save Family Details) पर क्लिक करते ही प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.
ये भी पढ़ें