देश में कामगारों के वेतन में अगले साल 4.7 प्रतिशत की वास्तविक बढ़ोतरी हो सकती है जो तीन साल में सबसे ज्यादा है. वहीं कुल मिलाकर वेतन में 10.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है.
वर्ष 2016 में वेतन अनुमान के बारे में कोर्न फेरी हे ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर वास्तविक वेतन में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है. इस साल देश में वास्तविक वेतन में 2.1 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया था जबकि 2014 में यह 0.2 प्रतिशत था.
गौरतलब है कि तकरीबन दो महीने पहले दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों के न्यूनतम वेतन में मामूली वृद्धि की घोषणा की थी. साथ ही इसका उल्लंघन करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने का भी आदेश दिया था.
इनपुट: भाषा