scorecardresearch
 

New Year: 2019 में रेलवे देगा 5 बड़े तोहफे, आपको मिलेगा फायदा

NEW YEAR 2019 नए साल के आगाज में अब चंद दिन बचे हैं. इस साल भारतीय रेलवे कई बड़े बदलाव करने वाला है. इन सभी बदलावों का फायदा आपको मिलेगा.

Advertisement
X
 रेलवे के 5 तोहफे
रेलवे के 5 तोहफे

नए साल की शुरुआत होने वाली है और इस साल भारतीय रेलवे के कई बड़े तोहफे आपका इंतजार कर रहे हैं. 2019 में सफर के दौरान ट्रेनों में आपको शॉपिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही रेलगाड़ियों में रोबोट भी नजर आने वाले हैं. वहीं किन्‍नरों के लिए भी नई सुविधा की शुरुआत होने वाली है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं.   

चलती ट्रेन में कर सकेंगे शॉपिंग

नए साल में रेलवे की ओर से खास सुविधा दी जाएगी. दरअसल, अब ट्रेन में सफर के दौरान घर और रसोई के आइटम समेत अन्‍य जरूरी सामान खरीदा जा सकेगा.  हालांकि पहले चरण में इस सुविधा की शुरुआत दो ट्रेनों में होगी और इसके बाद हर चरण में दो-दो ट्रेनों को जोड़ा जाएगा. रेलवे अधिकारी के मुताबिक इसके लिए एक निजी कंपनी को पांच साल का कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया गया है. इस फर्म की ट्रेन में घरेलू सामान के अलावा ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट समेत अन्य आइटम्‍स बेचने की अनुमति होगी. हालांकि, ट्रेनों में कोई खाद्य सामग्री, सिगरेट, गुटखा या शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा इन आइटम्‍स को सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही बेचा जा सकेगा और वर्दी में दो कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी रहेगी. वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने की भी सुविधा दी जाएगी.

Advertisement

कुंभ मेले के लिए 800 स्‍पेशल ट्रेनें

2019 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे ने कई खास सुविधाएं देने की घोषणा की है. मेले को देखते हुए 800 स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और इसमें मुफ्त वाई-फाई, बायो-टॉयलेट की सुविधा दी जाएगा. इसके अलावा यात्रियों को बायो-टॉयलेट की सुविधा नई है. वहीं यात्रियों को कुंभ से जुड़ी तस्वीरें रेलवे कोच में दिखाई जाएंगी. यही नहीं, रेलवे ने कुंभ की वजह से रेल कुंभ ऐप भी बनाई है .'Rail Kumbh Seva 2019' नाम का ऐप आपको कुंभ से जुड़ी सभी गतिविधियों से लेकर परिवहन तक की जानकारी देगा. अगर आप कभी प्रयाग राज नहीं गए हैं तो  नाम के इस ऐप को अपने फोन में इस्टॉल कर आने-जाने, रहने आदि की बारे में सभी जानकारी पा सकते हैं.

रेलगाड़ियों की मरम्मत के लिए रोबोट

नए साल में आपको ट्रेनों में रोबोट देखने को मिलेंगे. दरअसल, रेलवे के नागपुर डिविजन की मैकेनिकल ब्रांच में अंडरगियर सर्विलांस थ्रू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड ड्राइड यानी उस्ताद नाम का एक रोबोट डेवलप किया गया है. यह रोबोट ट्रेन के नीचे जाकर रेलगाड़ी के कल पुर्जे की फोटो खींचेगा और अगर कोई‍ दिक्‍कत आई तो उसे नोटिस में लाएगा. उस्ताद रोबोट में हाई डेफिनेशन कैमरे लगे हैं. साथ ही इन कैमरों की खासियत है कि 320 डिग्री के कोण पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने में सक्षम हैं. वर्तमान में शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनें जब अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं तो वहां पर इन ट्रेनों की पूरी जांच की जाती है. इनके नीचे रेलवे कर्मचारी जा कर देखता है कि कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं है.

Advertisement

फाइव स्‍टार होटल की तरह रेलवे स्‍टेशन

इस साल देश का पहले फाइव स्टार रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने की संभावना है.एयरपोर्ट की तर्ज पर यह रेलवे स्‍टेशन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बन रहा है. यह देश का पहला ऐसा स्टेशन होगा जहां फाइव स्टार होटल डेवलप किया जा रहा है. यह होटल 10 मंजिला होगा. होटल में 300 कमरे बनाए जा रहे हैं. नए साल में वाइब्रेंट गुजरात के दौरान इस होटल को शुरू किए जाने की उम्‍मीद है.

किन्नरों को रेल किराए में डिस्‍काउंट

रेलवे की नई सुविधा के अनुसार किन्नरों को सीनियर सिटीजन पुरुष-महिला की तरह ही अब रेल किराए में रियायत मिलेगी. इस संबंध में हाल ही में रेलवे ने सभी जोन को पत्र लिखा है. किन्नर को यह सुविधा नए साल यानी 1 जनवरी 2019 से मिलनी शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement