scorecardresearch
 

ये 5 कारण... Suzlon एनर्जी के शेयरों में आएगी शानदार तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दिया बड़ा टारगेट!

मल्टीबैगर स्टॉक दो साल में 265% बढ़ा और तीन साल में 961% बढ़ चुका है यानी 3 साल में 10 गुना से भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर बड़ा टारगेट आया है. (Photo: @BuddhiKarol/X)
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर बड़ा टारगेट आया है. (Photo: @BuddhiKarol/X)

रिटेल निवेशकों का सबसे पसंदीदा शेयर Suzlon एनर्जी के शेयर को लेकर एक बड़ा टारगेट आया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को लेकर कवरेज शुरू किया है और बताया है कि क्‍यों इस शेयर में एक ट्रिगर मूवमेंट दिख रहा है. उन्‍होंने निवेशकों के सामने 5 वजह भी रखी है, जो इस शेयर को लेकर पॉजिटिव पॉइंट दिखाते हैं. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इस शेयर में अभी 24 फीसदी और तेजी की संभावना दिख रही है. ब्रोकरेज ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर एक साल में 82 रुपये के स्तर को छूने वाले हैं, जो पिछले बंद भाव से 24% ज्‍यादा है.

क्‍यों आ सकती है इस शेयर में तेजी? 

  • RLMM स्थानीय सामग्री मसौदा अधिसूचना को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही तक अपनाए जाने की उम्मीद है, यह एक ऐसा मसौदा है जो पवन टर्बाइन के निर्माण में स्थानीय सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देता है. 
  • कंपनी के पास 1.5 गीगावाट एनटीपीसी ऑर्डर हैं और कुछ अच्छे ऑर्डर की संभावनाएं, जहां सुजलॉन एनर्जी एक मजबूत दावेदार है. 
  • वित्त वर्ष 2026 में 4GW के नए ऑर्डर का अनुमान, जिससे अंतिम ऑर्डर बुक 6.5GW हो जाएगी. 
  • अगले चार साल में ISTS छूट को धीरे-धीरे समाप्‍त किया जाएगा, जिससे कुछ राज्‍यों में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी और प्रोजेक्‍ट के जारी रहने में सहायता मिलेगी. 
  • ऑर्डर बुक में EPS शेयर में 50% की ग्रोथ, जिससे इसके शेयरों में ग्रोथ आ सकती है. 

शुक्रवार को कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन? 
सुजलॉन एनर्जी का शेयर BSE पर 65.50 रुपये पर स्थिर कारोबार कर रहा था. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 89,727 करोड़ रुपये हो चुका है. इस ग्रीन एनर्जी शेयर ने आज बीएसई पर 25.03 लाख शेयरों के साथ 16.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. तकनीकी तौर पर सुजलॉन एनर्जी का शेयर न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्‍ड जोन में कारोबार कर रहा है और इसका RSI 54 पर है. 

Advertisement

तीन साल में 961% रिटर्न 
मल्टीबैगर स्टॉक दो साल में 265% बढ़ा और तीन साल में 961% बढ़ चुका है यानी 3 साल में 10 गुना से भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह दोहराई है. ब्रोकरेज ने कहा है कि सुजलॉन के लिए नए ऑर्डर का नजरिया अच्छा बना हुआ है. 

कंपनी ने ऑर्डर को लेकर क्‍या कहा? 
फर्म ने कहा, 'हम एनटीपीसी के 1.5GW ऑर्डरों पर कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हमारा मानना है कि सुजलॉन एक मजबूत दावेदार बना हुआ है. हम वित्त वर्ष 26 में SUEL के लिए 4GW के कुल नए ऑर्डरों का मॉडलिंग कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि 6.5GW की एक मजबूत क्लोजिंग ऑर्डर बुक (ओबी) होगी.' ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 27 के ईपीएस के लिए 35 गुना का टारगेट पी/ई निर्धारित किया है. 

कंपनी का शानदार रिजल्‍ट
सुजलॉन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 364% की शानदार तेजी दिखाई थी. पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 254 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये हो गया था. कंपनी के मुनाफे में 600 करोड़ रुपये का विलंबित टैक्‍स लाभ भी है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में राजस्व 73.2% बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

(नोट- यहां बताया गया टारगेट और जानकारी ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार है. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement