scorecardresearch
 

मजबूत संकेतों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का नया रिकॉर्ड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर खुला. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स अब तक के ऐति​हासिक स्तर 47,359.14 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई 13,869.75 पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
 शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेत
  • सेंसेक्स 47 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी बढ़त
  • सेंसेक्स ऐति​हासिक स्तर 47,406.72 तक पहुंचा

क्रिसमस के बाद आज शेयर बाजार हरे निशान में खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला. 

शेयर बाजार लगातार हरे निशान में रहा और कारोबार के अंत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसई 380.21 सेंसेक्स अंकों की उछाल के साथ 47,353.75 पर और एनएसई निफ्टी 123.95 अंकों की तेजी के साथ 13,873.20 पर बंद हुआ.

नए रिकॉर्ड स्तर तक

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत रहे. शेयर बाजार आज फिर रिकॉर्ड  ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 47,406.72 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. इसी तरह एनएसई निफ्टी 13,885.30 तक पहुंचा. फार्मा के अलावा बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 से 1.5 फीसदी की बढ़त हुई. 

Sensex Chart

निफ्टी में करीब 1990 शेयरों में तेजी और 965 शेयरों में गिरावट आयी. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, एचयूएल, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सिप्ला शामिल रहे. 

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सेंसेक्स की हालत 

Sensex

रुपया सपाट खुला 

भारतीय रुपया आज सपाट खुला. रुपया डॉलर के मुकाबले आज 73.52 पर खुला. गुरुवार को रुपया 73.54 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से करेंसी बाजार बंद था. कारोबार के अंत में रुपया 73.57 पर बंद हुआ

लगातार तीन दिन बंद था बाजार 

पिछले हफ्ते गुरुवार को ही कारोबार का अंतिम दिन था. शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार बंद था. इस तरह शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिन बाजार बंद रहा. 

पिछले हफ्ते देश की टॉप- 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के संयुक्तरूप से मार्केट कैप में 60,198.67 करोड़ रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अधिक लाभ इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ.

शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 299 अंकों की तेजी के साथ 46,743 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंक की तेजी के साथ 13,672.15 पर खुला. 

सेंसेक्स दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 148 अंकों की उछाल के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement