scorecardresearch
 

Multibagger Stock: एक साल में गजब का रिटर्न... पांच गुना से ज्‍यादा हुआ निवेशकों का पैसा

Multibagger Stock: बच्‍चों के लिए खिलौना, स्‍कूल फर्नीचर और प्‍लास्टिक फ्यूल टैंक बनाने वाली कंपनी ने एक साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. इस स्‍टॉक में एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशकों की रकम पांच गुना से ज्‍यादा हो गई.

Advertisement
X
इस स्‍टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल
इस स्‍टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल

शेयर मार्केट (Stock Market) में कई स्‍टॉक ऐसे होते हैं, जो निवेशकों को गजब का रिटर्न दे जाते हैं. कुछ लंबे समय में अच्‍छा रिटर्न पेश करने वाले शेयर होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी स्टॉक होते हैं, एक साल के अंदर ही मालामाल कर देते हैं. इसी तरह के एक Multibagger Stock  ने एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने एक साल में 52 हफ्ते के निचले स्‍तर से 440 फीसदी का उछला दर्ज किया है. 

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने लगाया अपर सर्किट 
ओके प्‍ले इंडिया लिमिटेड  (Ok Play India Ltd) के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाकर 156.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयरों में तेजी सोमवार को बोर्ड मीटिंग के बाद देखी गई है. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी बोर्ड ने 25.75 लाख पूरी तरह से पेड किए गए इक्विटी शेयरों को 125 रुपये के प्राइस पर केवल 32,18,75,000 रुपये के कुल प्राइस पर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इन शेयरों को नॉन ऑर्गिनेटर कॉर्पोरेटर और व्‍यक्तिगत निवेशकों को दिया गया है. 

किन निवेशकों को बांटा गया शेयर 
इस इक्विटी का आवंटन सेंट कैपिटल फंड, लीजर इंटरप्राइजेज एलएलपी, अर्थबाउंड वेंचर्स एलएलपी, आशिका ग्‍लोबल फाइनेंस और अन्‍य 12 व्‍यक्तिगत निवेशकों को फंड जारी किया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने 10 लाख कनवर्टेबल वारंट जारी किया है. वारंट बैडजेट स्टॉक ब्रोकिंग, लीजर एंटरप्राइजेज एलएलपी और अर्थबाउंड वेंचर्स एलएलपी समेत चार निवेशकों को जारी किया गया है. 

Advertisement

पांच गुना से ज्‍यादा हुई रकम 
Ok Play India के शेयर ने मंगलवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया, जिसके बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) 415 करोड़ रुपये हो गया. वहीं शुक्रवार को ओके प्‍ले इंडिया के शेयर (Ok Play India Share) 149.05 रुपये पर बंद हुए थे. एक साल पहले इस कंपनी का स्‍टॉक 29.15 रुपये प्रति शेयर पर था, जिसने इस अवधि के दौरान 440 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्‍टॉक में एक साल पहले निवेश किया होता तो उसकी निवेश की गई रकम पांच गुना से ज्‍यादा बढ़ जाती. अडानी स्‍टॉक में सिर्फ 10 हजार रुपये लगाने वाले निवेशक एक साल के दौरान 54 हजार रुपये के मालिक हो गए होंगे. 

क्‍या करती है ये कंपनी 
जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक ने 220 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने के दौरान ओके प्‍ले इंडिया के स्‍टॉक ने 33.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि एक महीने के दौरान ही इस स्‍टॉक ने 50 फीसदी से ज्‍यादा की इनकम कराई है. गौरतलब है कि ओके प्‍ले इंडिया (Ok Play India) की स्‍थापना 1989 में हुई थी. कंपनी प्‍लास्टिक मॉडल खिलौना, स्‍कूल फर्नीचर, आउटडोर प्‍ले एक्युपमेंट, प्‍वाइंट ऑफ परचेज प्रोडक्‍ट्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट और इलेक्ट्रिकल व्‍हीकल बनाती है. इसके अलावा, कंपनी हैवी कमर्शियल वाहनों के प्‍लास्टिक फ्यूल टैंक बनाती है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement