फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के लिए शेयर बाजार में करीब 4 महीने का अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. ओपन मार्केट में लिस्टिंग (Paytm Share Listing) के बाद ज्यादातर ट्रेड में इस स्टॉक को घाटा ही हुआ है. हालांकि आज गुरुवार को बहुत दिनों बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm Stock) में रौनक दिख रही है, जिससे इन्वेस्टर्स ने राहत की सांस ली है. आज के कारोबार में बीएसई (BSE) पर पेटीएम स्टॉक में 12 फीसदी तक की तेजी रही.
कल बना था लो लेवल का नया रिकॉर्ड
इससे पहले बुधवार को बाजार बंद होते-होते पेटीएम स्टॉक बीएसई 3.59 फीसदी गिर कर 524.40 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन इससे पहले यह एक समय 520 रुपये तक गिरा था, जो अब इस स्टॉक का नया लाइफटाइम लो लेवल (Paytm Lifetime Low) है. आज भी पेटीएम स्टॉक ने कल की तुलना में नुकसान के साथ ही कारोबार की शुरुआत की और 523 रुपये पर खुला. इसके बाद फिर से यह स्टॉक लाइफटाइम लो लेवल 520 रुपये के करीब पहुंच गया.
आज हुई पेटीएम की शानदार रिकवरी
हालांकि इसके बाद पेटीएम स्टॉक ने तेजी से रिकवरी की और कुछ ही देर में ग्रीन जोन में चला गया. दोपहर 1 बजे के आस-पास पेटीएम स्टॉक बीएसई पर 11.96 फीसदी की बढ़त के साथ 587 रुपये से कुछ ऊपर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले एक समय यह स्टॉक करीब 12 फीसदी की बढ़त के साथ 592.40 रुपये तक चढ़ा. पेटीएम की यह रिकवरी ऐसे समय हुई है, जब कंपनी ने एक दिन पहले बीएसई के नोटिस पर अपनी सफाई दी है.
लगातार गिरावट से बीएसई भी था परेशान
बीएसई (BSE) ने कंपनी को एक नोटिस भेजकर मंगलवार को पूछा था कि उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है. बीएसई के नोटिस के जवाब में पेटीएम (Paytm Reply To BSE Notice) ने बताया कि उसे भी इसका कारण नहीं मालूम है. कंपनी का कहना है कि वह लिस्टिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है और हमेशा टाइमलाइन के अंदर ही स्टॉक एक्सचेंजेज को सारी जरूरी जानकारियां दे रही है. कंपनी ने यह दावा भी किया कि उसका बिजनेस रोबस्ट बना हुआ है और चार फरवरी को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट से यह पता चलता है.
अभी भी करीब 70 फीसदी नुकसान में इन्वेस्टर्स
पेटीएम के पैरेंट कंपनी One97 Communications का स्टॉक मंगलवार को बीएसई पर 4 फीसदी गिरकर 541.15 रुपये पर आ गया था. इसके बाद अकेले बुधवार को एक दिन में ही कंपनी का एमकैप करीब 2000 करोड़ रुपये कम हो गया. कंपनी का एमकैप (Paytm MCap) कम होकर मंगलवार को 35,915.27 करोड़ रुपये पर आ गया था. बुधवार की गिरावट के बाद यह 34 हजार करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह गया था. हालांकि आज की डबल डिजिट की तेजी ने कंपनी और इन्वेस्टर्स को राहत की सांसें दी हैं. अभी कंपनी का एमकैप 38 हजार करोड़ रुपये के आस-पास है. हालांकि यह अभी भी अपने पीक की तुलना में 70 फीसदी से ज्यादा नीचे है. चंद सप्ताह पहले तक पेटीएम का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था.