मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पुनर्विकास के कॉन्ट्रैक्ट के लिए अडानी रेलवेज, जीएमआर एंटरप्राइजेज, ओबेरॉयल रियल्टी समेत नौ कंपनियां होड़ में हैं. इंडियन रेलवे स्टेशन्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IRSDC) ने यह जानकारी दी है.
मॉल जैसा बनेगा स्टेशन!
CSMT स्टेशन के रीडेवलपमेंट योजना के तहत इस स्टेशन को एक मिनी स्मार्ट सिटी 'Railopolis' में बदल देने की योजना है, जहां लोग रहेंगे, काम करेंगे, खेलेंगे और ट्रेन की सवारी कर सकेंगे. इसमें बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा और कारोबार के अवसर मिलेंगे.
कुल नौ कंपनियां होड़ में
रीडेवलपमेंट के बाद इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनका यात्रा अनुभव बेहतरीन होगा. इन स्टेशनों के रीडेवपलमेंट के ठेके के लिए बिड में शामिल हो रही कुल नौ कंपनियां इस प्रकार हैं-गोदरेज प्रॉपर्टीज, एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, मॉरिबस होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड और बीआईएफ आईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग DIFC प्राइवेट लिमिटेड.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, IRSDC के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, एसके लोहिया ने बताया, 'CSMT स्टेशन के रीडेवपलमेंट के लिए नौ फर्म RFQ (रिक्वेस्ट फॉर क्वोटेशन ) स्टेज के लिए चुने गए हैं. अगले चरण में IRSDC जल्दी ही एक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करेगा. यह हमारे सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से है. हम CSMT स्टेशन को एक अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
50,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे
IRSDC ने कहा कि इस स्टेशन के रीडेवलपमेंट पर करीब 1,642 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह ल्डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर DBFOT आधार पर काम करेगा.
गौरतलब है कि रेलवे निजी क्षेत्र के सहयोग से कुल 123 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बना रहा है जिसमें 63 पर IRSDC और 60 पर RLDA काम करेगा. इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास पर करीब 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.