बाइक चोर कितने शातिर हो सकते हैं, इसका अंदाजा एक वीडियो देखकर लगा सकते हैं. यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जिसमें बाइक चोरी की घटना कैद हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिनटों में एक चोर बाइक लेकर फरार हो गया. बाइक ले जाने से पहले उसने इधर-उधर जायजा लिया, इसके बाद तुरंत वहां से निकल गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक चोरी की घटना स्पीकर चौक रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने हुई. एक शातिर चोर अस्पताल के सामने पहुंचा और बाइक के आसपास घूमने फिरने लगा. उसने पहले से पूरी प्लानिंग कर रखी थी.
यहां देखें Video
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर पहले फोन पर बात करते हुए इलाके की रेकी करता है. इसके बाद उसने अपने पास रखी मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर बाइक का लॉक खोला. इसके बाद फिर इधर-उधर जायजा लिया और फिर बाइक लेकर आराम से फरार हो गया. पूरी घटना महज कुछ मिनटों में अंजाम दी गई.
यह भी पढ़ें: UP: पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए SP सिटी ने किया बाइक चोरी का नाटक, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि चोर को पकड़ने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.