वित्तीय वर्ष बदलने के साथ बैंकिंग सेक्टर से लेकर, घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कीमतों, ऑटो सेक्टर इत्यादि में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. मार्च का महीना चल रहा है और अप्रैल में वाहन खरीदारों को झटका देने की तैयारी हो चुकी है. इसी क्रम में जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने सभी मॉडल रेंज में 5 प्रतिशत तक की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसे 1 अप्रैल, 2023 से लागू किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. दिलचस्प बात ये है कि अलग-अलग मॉडल के अनुसार कीमतों में ये बढ़ोतरी 12 लाख रुपये तक होगी.
मर्सिडीज-बेंज द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 5 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यूरो की तुलना में रुपये में आई गिरावट के साथ-साथ बढ़ती इनपुट और लॉजिस्टिक लागत इस बार बढ़ोतरी का कारण रही है. वहीं पिछली बार भी कीमत में इजाफे का कारण भी बढ़ते इनपुट और लॉजिस्टिक कास्ट ही थी. महज कुछ महीनों के भीतर ही ये दूसरी बार होगा जब मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा. मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि वह इन लागतों में से अधिकांश को वहन करेगी, लेकिन इसका एक हिस्सा उपभोक्ताओं को भी वहन करना होगा.
कितनी महंगी हुई कारें:
मर्सिडीज-बेंज की ए-क्लास लिमोसिन और जीएलए की कीमतों में समान रूप से 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास की कीमतों में क्रमश: 2.5 लाख रुपये, 3.5 लाख रुपये और 6 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस बीच, GLE 300d 4Matic और GLE 400d 4Matic की कीमतों में क्रमशः 2 लाख रुपये और 3 लाख रुपये का इजाफा किया गया है. यदि आप GLS क्लॉस कार खरीदने की सोच रहे हैं जो आपको 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी का सामना करना होगा.
इसके अलावा Mercedes-Benz के प्रीमियम लग्ज़री रेंज की बात करें तो सबसे बड़ा इजाफा कंपनी की Maybach S580 के रूप में देखने को मिलेगा. इस कार की कीमत 12 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी. इस कार की कीमत अब 2.69 करोड़ रुपये से शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर EQS 580 की कीमत में 4 लाख रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसके लिए ग्राहकों को 1.59 करोड़ रुपये की रकम चुकानी होगी.
वित्तीय-वर्ष बदलने के साथ ही वाहनों की कीमत में इजाफा होना एक सामान्य प्रक्रिया है और ये वृद्धि भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. Mercedes-Benz ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफे के अलावा कारों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि, वो भारतीय बाजार में 10 नए मॉडलों को पेश करेगी.