सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की लिस्ट में Hyundai Motors को पटखनी देने के बाद Tata Motors ने Maruti Suzuki से भी दो-दो हाथ करने की ठान ली है. सीएनजी कारों के सेगमेंट में मारुति को चुनौती देने के लिए कंपनी आज अपनी दो कारों के सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है...
आएंगे Tiago-Tigor के CNG मॉडल
टाटा मोटर्स सबसे पहले अपनी Tiago और Tigor के CNG वैरिएंट से पर्दा उठाने जा रही है. बाद में कंपनी अपनी और गाड़ियों का भी सीएनजी मॉडल पेश कर सकती है. इन दोनों गाड़ियों में टाटा का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. ये इंजन 86hp की मैक्स पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी की वजह से इसके पॉवर आउटपुट और टॉर्क जेनरेशन में मामूली कमी आ सकती है.
Ready to witness the launch of the Future of CNG Technology?
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 18, 2022
The Tiago iCNG & Tigor iCNG will be unveiled LIVE tomorrow.
Don't miss out on the action.
Tune in at 11:30 AM, 19th Jan.
Live Stream - https://t.co/CkZia09Blp#iCNG #TiagoiCNG #TigoriCNG #impressHoJaaoge #TataMotors pic.twitter.com/2dW3lXD5bB
कीमत हो सकती हैं 50,000 ज्यादा
टाटा की सीएनजी कारों की कीमत इनके पेट्रोल वर्जन से करीब 50,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है. अभी Tiago और Tigor का पेट्रोल वर्जन 4.99 लाख रुपये और 5.67 लाख रुपये से शुरू होता है. कंपनी ने 5,000 से 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर अपनी CNG कारों की बुकिंग शुरू कर दी है.
मिलेगी Maruti, Hyundai को चुनौती
अभी इंडियन मार्केट में फैक्टरी फिटेड सीएनजी कार में Maruti Suzuki और Hyundai Motors का दबदबा है. अब टाटा की सीएनजी कारें इनको कड़ी चुनौती देंगी. मारुति S-Presso, Celerio, WagonR, Eeco, Alto और Ertiga में फैक्टरी फिट सीएनजी किट देती है. जबकि हुंडई की Hyundai Grand i10 और Hyundai Aura ऑप्शन के साथ आती हैं.
ये भी पढ़ें: