Russia-Ukraine War: रूस का बदला दिखने लगा है. रूस ने राजधानी कीव से लेकर दक्षिणी यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारियूपोल तक हमले की झड़ी लगा दी. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने कीव और जैपोरिजिया में भी बूचा जैसा नरसंहार किया है. मोस्कवा युद्धपोत की तबाही को सह नहीं पा रहा है. रूस अब बदले के मूड में है. बदले का पहला मिसाइल कीव के उस सैन्य ठिकाने पर गिरा जहां युद्धपोत को डुबोने वाली मिसाइल नेप्च्यून बनती है. रूस का दावा है कि मिसाइल हमले में नेप्च्यून फैक्ट्री तबाह हो गई है. अब ये किसी काम की नहीं रही अब यहां नेप्च्यून की खेप नहीं निकलेगी. देखें वीडियो.
According to the many reports World is on the verge of a world war 3. Russia-Ukraine War continues and there are also many countries having different controversies. Watch this video to know more.