Russia Ukraine War की मुख्य वजह क्या है? Russia ने Ukraine पर Attack क्यों किया? Ukraine से क्या चाहता है Russia? दरअसल Putin को लगता है कि अगर Ukraine NATO में शामिल हुआ तो NATO Nations के सैनिक उसके Border के पास आकर खड़े हो जाएंगे. NATO एक सैन्य गठबंधन है, जिसका मकसद साझा सुरक्षा नीति पर काम करना है. अगर कोई बाहरी देश किसी NATO देश पर हमला करता है, तो उसे बाकी सदस्य देशों पर हुआ हमला माना जाएगा और उसकी रक्षा के लिए सभी देश मदद करेंगे. तो सवाल ये कि रूस की चिढ़ की असली वजह क्या है?