Viral Video of American Employee: दुनियाभर में एक कर्मचारी ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, और पता है क्यों, क्योंकि उसने 27 साल की नौकरी में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. जी हां सही सुना आपने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. अब आप भी कहेंगे आखिर ये शख्स कौन है, कहां काम करता था और जिस कंपनी में उसने 27 साल तक बिना छुट्टी लिये काम किया, उस कंपनी ने क्या दिया वो हैरान कर देगा. दुनिया हैरान ये सुनकर और सोचकर कि क्या कोई 27 साल तक बिना छुट्टी लिये काम कर सकता है जबकि सच ये अगर किसी कर्मचारी का बॉस उसकी एक छुट्टी भी कैंसिल कर देता है, ऐसा लगता है कि पता नहीं क्या हो गया? देखें 27 साल तक बिना छुट्टी लिये काम करने वाले शख्स को कंपनी ने क्या इनाम दिया.