यूक्रेन पर भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें कई दिनों से जमी हैं. रूसी फौज ने यूक्रेन को घेर रखा है, तनाव चरम पर है, लेकिन स्थिति बेहद अजीबोगरीब भी है. सवाल ये है कि रूस आखिर चाहता क्या है, अगर पुतिन यूक्रेन पर हमला करना चाहते हैं तो फिर उन्हें किस बात का इंतजार है, अगर हमला नहीं करना चाहते तो इतने दिनों से उनकी सेना यूक्रेन बॉर्डर पर क्यों जमा है. एक तरफ पुतिन ये भी कह रहे हैं कि वो इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाएंगे, लेकिन दूसरी ओर उनके समर्थन वाले यूक्रेनी विद्रोहियों ने फायरिंग शुरू कर दी है. गोलाबारी में एक स्कूल बिल्डिंग भी निशाने पर आ गई. यही सब हालात हैं जिसके चलते अमेरिका समेत बाकी NATO देश ये मानने को कतई तैयार नहीं हैं कि रूस पीछे हटेगा, लिहाजा रूस को चेतावनी पर चेतावनी दी जा रही है.
Satellite images show Russia has moved some of its military equipment that was deployed near Ukraine, but other hardware has arrived and Moscow still has a lot of forces and equipment near its ex-Soviet neighbour, a private U.S. company said.