Ukraine Russia News: रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के पूरे खेरसन इलाको को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि खेरसन शहर पर रूस ने पहले ही कब्जा कर लिया था लेकिन अब खेरसन का पूरा इलाका उसके कब्जे में आ गया है. इस बीच कीव जिले में रूस ने दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया. इससे पहले देर रात कीव की एक रिहाइशी इमारत को निशाना बनाया गया था. लेकिन रूस के इन हमलों का यूक्रेन की सेना भी ताबड़तोड़ जवाब दे रही है. यूक्रेन की फौज ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने मारियोपोल में एक रूसी टैंक को तबाह कर दिया. देखिए.
Ukraine's capital city Kyiv is bracing for an all-out assault. With each passing hour, Putin's troops are encircling Kyiv. Russia is raining missiles on residential buildings in the Kyiv suburbs. Ukraine's army is also retaliating against Russia. A video has been released in which the Ukrainian army was seen destroying a Russian tank. Watch.