16 अप्रैल की रात UAE समेत आस पास के इलाकों पर बेहद भारी रही. UAE और दुबई जैसे इलाके जो रेत से ढके होने की वजह से जाने जाते थे उन इलाकों में अचानक इतनी बारिश हुई जैसे मानों को बड़ी तबाही आ गई हो. मौसम विभाग के मुताबिक़ जितनी बारिश दो साल में होती उतनी बारिश कुछ घंटों में हो गई. देखें वीडियो.