पाकिस्तान में आज से इमरान खान का कड़ा इम्तिहान शुरू हो रहा है. नेशनल असेंबेली में आज इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है. बहस के बाद वोटिंग होगी. इमरान सरकार को शक्ति परीक्षण से गुजरना होगा. इमरान के लिए वक्त के साथ मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं. कल एमक्यूएम ने साथ छोड़ दिया. एमक्यूएम के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया. अब इमरान सरकार के साथ सिर्फ 164 सांसद बच गए हैं. उधर विपक्ष को 175 सांसदों का समर्थन दिख रहा है. बहुमत के लिए इमरान सरकार को कम से कम 172 सांसद चाहिए. इस पर आजतक ने तारिक फतेह से खास बात की.