पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच इस्तांबुल में हुई बातचीत पूरी तरह नाकाम हो गई है, जिसके बाद पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और अन्य विश्लेषकों ने आरोप लगाया है कि 'काबुल के जरिये भारत ने एक प्रॉक्सी जंग शुरू की हुई है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए'.