अमेरिका में भारतीयों के साथ हुए दो अलग-अलग मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. लॉस एंजिल्स में 35 साल के गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गुरप्रीत सड़क पर तलवार जैसी चीज़ लहरा रहे थे, जिसे पंजाब में गतका कहते हैं. पुलिस के रोकने पर भी जब वह नहीं रुके और हमला करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी. वहीं, फ्लोरिडा में 27 साल के हरजिंदर सिंह को एक सड़क हादसे के बाद 45 साल कैद की सजा सुनाई गई है. हरजिंदर के ट्रेलर से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी.