SCO की बैठक में भारत-पाकिस्तान हिस्सा लेने वाले हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भी इच्छा होगी कि किसी तरह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो जाए, जहां दुनिया की नजरें भारतीय प्रधानमंत्री पर होंगी तो पाकिस्तान की कोशिश होगी कि किसी तरह दोनों देशों के रिश्ते पटरी पर लौट जाएं ताकि भारत से कारोबार शुरू करके पाकिस्तान अपने खजाने को भर सके. महंगाई की आग में जल रही जनता के जख्मों पर मरहम लगा सके. पीएम मोदी से मिलने के लिए क्या है शाहबाज की नई चाल? जानिए.