रूस के बूचा के बारे में सारी दुनिया में बात हो रही है वहां पर 400 लोगों के नरसंहार की खबरें छप रही हैं. सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए बूचा नरसंहार को समझा जा रहा है लेकिन बूचा शहर के अंदर की तस्वीर अभी तक दुनिया नहीं देख पाई है. बूचा में मौजूद हैं और उन्होंने जो रिपोर्ट हमें भेजी है वो काफी परेशान करने वाली है. बूचा नरसंहार का इल्जाम पुतिन पर लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ वॉर क्रिमिनल के तहत केस दर्ज करने की मांग की जा रही है. लेकिन क्या वाकई पुतिन जिम्मेदार हैं, रूसी मीडिया ने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टी करने की कोशिश की. देखें रिपोर्ट
Putin is claimed to be a war criminal for the Bucha massacre. But RT media exposed and released a video of Bucha city after the Russian army left. The media claimed it was the Azov battalion's commander boatsman who is responsible for the genocide.