रूस-यूक्रेन युद्ध को 18 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 18 दिनों में यूक्रेन लगभग बर्बाद हो चुका है. कीव पर कब्जे के लिए पहले उत्तर में इरपिन शहर लड़ाई का मैदान बना हुआ है और अब कीव के पूर्व में ब्रोवरी के अंदर रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच जंग चल रही है. ब्रोवरी में हर तरफ तबाही का आलम है. कहीं रूसी टैंक जल रहे हैं तो कहीं इमारतें खंडहरों में तब्दील हो गई हैं. कीव को घेरने की पूरी तैयारी में है रूस, लेकिन भी अपने इरादे मजबूत किए बैठा है, और रूस का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
18 days have passed since the Russia Ukraine war. Ukraine is almost ruined in these 18 days. First, the city of Irpin in the north has been a battleground for the capture of Kiev, and now there is a war between the armies of Russia and Ukraine inside Brovry, east of Kyiv.