रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. एक ही रात में 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. इससे पहले 500 ड्रोन का रिकॉर्ड था. यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने 718 ड्रोन और सात मिसाइलों को मार गिराया.