यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर दूसरे शहरों पर रूस का शिकंजा लगातार कस रहा है. ओडेसा में टैंक दिख रहे हैं. रूस ने कीव पर कब्जा करने की कोशिश तेज कर दी है. हमले के दूसरे दिन आज सुबह राजधानी शहर कीव भीषण जंग का गवाह बना. पहले दिन बर्बादी झेलने के बाद यूक्रेन ने एयर डिफेंस सिस्टम को आक्रामक तरीके से खोल दिया. एक इमारत पर रूसी मिसाइल का हमला हुआ था. पलभर में इमारत में आग गई और सायरन की डरावनी आवाज से कीव दहलने लगा. इस वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए समझें यूक्रेन में कहां-कहां हुए मिसाइल से हमले.
As Russia launched a full-scale war on Ukraine, visuals of destruction are coming from across the nation. Watch how many areas in Ukraine are attacked by missiles.