एक तरफ़ जापान में क्वॉड देशों की बैठक हो रही है. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया तरक्की और बेहतरी की चर्चा कर रहे हैं, वहीं चीन अंदर ही अंदर कुढ़ रहा है, जल रहा है और तो और उसने पहले ही क्वॉड के फेल होने की भविष्यवाणी भी कर दी है क्योंकि क्वॉड की दोस्ती में चीन की अपनी विस्तारवादी नीतियों पर ब्रेक नज़र आता है.
PM Narendra Modi, US President Joe Biden, Japanese PM Fumio Kishida and Australian PM Anthony Albanese attend the Quad Summit in Tokyo on May 24. Know how this is a matter of concern for China.