पाकिस्तान में आज इमरान खान की पार्टी ने एक जोरदार प्रदर्शन की तैयारी की है। रावलपिंडी में उनके समर्थक एकत्र हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जट्टी उमरा से अदियाला जेल के रास्ते को बंद कर दिया गया है और पूरे रूट पर बैरियर लगाकर एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. सरकार ने चार से ज्यादा लोगों के समूह बनाने पर पाबंदी लगाई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है.