प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति के अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 'आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सबसे अहम हिस्सा है'. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग एक चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और दोनों सिर्फ भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से भी जुड़े हुए हैं.