पाकिस्तान की इमरान खान सरकार संकट में है. किसी भी वक्त इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है. इस बीच आजतक से खास बातचती की इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने. इमरान खान पर लटकती तलवार पर बात करते हुए रेहम खान ने कहा कि अब इस्तीफे का वक्त गुजर गया है. रेहम खान ने कहा कि कोई भी इमरान खान के नाम से जुड़ना नहीं चाहता. देखें आजतक से इमरान खान की पूर्व पत्नी ने क्या बताया.