जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में 'जमात-उल-मोमिनात' नाम से एक महिला जिहादी दस्ता तैयार कर रहा है, जिसका खुलासा उसके 21 मिनट के ऑडियो टेप से हुआ है. अजहर ने टेप में कहा, 'उन्होंने हमारे मुकाबले में हिंदू फौजी औरतें खड़ी की हैं... मैं भी अपनी औरतों को उनके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार कर रहा हूं'. इस ऑडियो में उसने बताया कि कैसे महिलाओं को 15 दिन के 'दौरा-ए-तस्किया' कोर्स में ब्रेनवॉश कर जिहाद के लिए तैयार किया जाएगा.