इस्माइल हानिया की मौत के बाद हमास ने खालिद मेशाल को अपना नया पॉलिटिकल विंग लीडर चुना है. खालिद मेशाल 15 साल की उम्र में ही मिस्र के दी मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हो गया था. 1987 में हमास के गठन में उसकी भूमिका रही. आइए खालिद मेशाल की पूरी कुंडली देखते हैं.