अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सिलसिलेवार विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं। ये धमाके देर रात हुए हैं। कई स्थानीय सोशल मीडिया पोस्ट में हवाई हमले का दावा किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये धमाके उस वक्त हुए हैं जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं। इस दौरे से अफगानिस्तान और भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। सिर्फ काबुल ही नहीं, बल्कि आसपास के कई इलाकों में भी विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी हैं। हालांकि, जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या किसी तरह का हवाई हमला हुआ है। लगातार धमाकों से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दहला है।