हमास से युद्ध में इजरायल के हमले तेज हो रहे हैं. इजरायल गाजा पट्टी को धुआं-धुआं कर रहा है तो वेस्ट बैंक में भी वो हमाम के नेटवर्क को टारगेट कर रहा है इजरायल का दावा है कि उसने वेस्ट बैंक में हमास के नंबर दो आंतकी के घर को ध्वस्त कर दिया है. और ये पैगाम है कि हमास का गेम जल्द ही ओवर होने वाला है देखिए रिपोर्ट.