हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे एक ग्रीक जहाज सोयूनियन को निशाना बनाया. इस तेल टैंकर में जबरदस्त आग लग चुकी है. इजरायल-हमास की लड़ाई में यमन के हूती विद्रोही फिलिस्तीन के साथ हैं. वे लाल सागर के इस इलाके से गुजरने वाले जहाजों को पहले भी निशाना बना चुके हैं. देखें ये वीडियो.