ईरान में हिजाब के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. राजधानी तेहरान में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. हालात ये है कि महिलाएं हिजाब को लगातार जला रही हैं. हिजाब विरोधी प्रदर्शन ईरान के 80 शहरों तक आग की तरह फैल गया है. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने सात सौ से ज्यादा प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 60 महिलाएं भी शामिल हैं.
There is a tremendous protest going on in Iran against the hijab. The situation is that women are burning the hijab continuously. Anti-hijab protests have spread like fire to 80 cities in Iran.