इराक में 10 महीनों से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. ताकतवर शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए. राजधानी बगदाद में धर्मगुरु समर्थक और ईरान समर्थित लोगों में झड़पें हुईं. इन हिंसक झड़पों में अब तक कइयों की मौत होने की बात कही जा रही है.