डॉनाल्ड ट्रंप की जीत ने वैश्विक स्तर पर तहलका मचाया है. उनके विरोधियों के साथ-साथ मित्र देश भी हैरान हैं. चीन अमेरिकी नीतियों में बदलाव से घबराया हुआ है, जिससे उसे ट्रेड वॉर का डर है. पहले से ही आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे चीन के लिए यह कदम बेहद नुकसानदायक हो सकता है. ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका और ईरान के रिश्तों में भी चिंता देखी जा रही है. ट्रंप का चीन और ईरान को लेकर क्या प्लान है, यह वैश्विक राजनीति का अहम मुद्दा बना हुआ है.