अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ जारी तनाव के बीच एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक अमेरिकी चैनल को इंटरव्यू में साफ तौर पर ईरान को उड़ा देने की धमकी दी है. यह इंटरव्यू उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस समिट जाने से पहले दिया. ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे के मामले में अड़े हुए हैं और उसी समय उन्होंने ईरान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के कई विकल्प तलाशने की बात कही है. मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है.