कांगो के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक तांबे की खान में पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की जान गई है. यह इस वर्ष की सबसे भीषण खनन दुर्घटनाओं में से एक है. इस घटना ने खनन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य तेजी से शुरू कर दिए हैं और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई जा रही है.