ईरान में युद्ध जैसे हालात के बीच चीन ताइवान पर दबाव बढ़ा रहा है. ताइवान ने आरोप लगाया है कि चीन के 10 फाइटर जेट एयरस्पेस में घुसे और 5 युद्धपोत इलाके के आसपास थे. ताइवान सेना ने किसी भी हिमाकत का सख्त जवाब देने की बात कही है. हाल ही में चीनी पीएलए ने ताइवान सीमा पर 10 घंटे का बड़ा युद्धाभ्यास किया जिसमें 71 फाइटर जेट, 24 युद्धपोत और 27 रॉकेट शामिल थे. इस अभ्यास के कारण ताइवान के ज्यादातर हवाई मार्ग प्रभावित हुए और उसका हवाई संपर्क दुनिया से करीब-करीब बंद हो गया.