रूस के बूचा के बारे में सारी दुनिया में बात हो रही है वहां पर 400 लोगों के नरसंहार की खबरें छप रही हैं. सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए बूचा नरसंहार को समझा जा रहा है लेकिन बूचा शहर के अंदर की तस्वीर अभी तक दुनिया नहीं देख पाई है. आजतक संवाददाता गौरव सावंत बूचा में मौजूद हैं और उन्होंने जो रिपोर्ट हमें भेजी है वो काफी परेशान करने वाली है क्योंकि इस नरसंहार के इतने दिन बाद भी बूचा में सन्नाटा है, गम है और खामोशी को तोड़ती एंबुलेंस हैं. बूचा में रूस के युद्ध अपराध पर सबसे बड़ी रिपोर्ट देखिए.
As the Russia-Ukraine war continued on day 42, AajTak has accessed horrifying visuals from the city of Bucha, where several dead bodies of those killed in the war are seen lying on the streets.