रूस और यूक्रेन के बीच जंग का छठा दिन है. अब रूसी जवान यूक्रेन की राजधानी कीव के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पुतिन की युद्ध मशीनरी यूक्रेन को दबाने में सफल नहीं होगी. यह साफ है पुतिन यूक्रेन में विफल होंगे. जॉनसन ने कहा कि रूस को यूक्रेन पर आक्रमण को रोक देना चाहिए. जितनी जल्दी हो सके इसे उलट दिया जाना चाहिए. देखें
British Prime Minister Boris Johnson said on a visit to Poland that the West would keep up sanctions pressure on Russian President Vladimir Putin's regime indefinitely after it invaded Ukraine.