बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने दो मामलों में मौत की सजा सुनाई है. इस फैसले के बाद देश में तनाव बढ़ गया है और हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. उनके समर्थकों ने पूरे बांग्लादेश में बंद का ऐलान किया है जबकि विपक्षी दलों के समर्थक भी सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. शेख हसीना ने फैसले को पक्षपातपूर्ण बताया है और इस पर आपत्ति जताई है. भारत ने इस मामले में शांति और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा है और सभी पक्षों से बात करने की बात कही है.